अपने आप पर विश्वास रखना ही सफल होने की राह में आपका पहला कदम है
सफलता यानि बहुत सी अद्भुत और अच्छी चीजें | सफलता का मतलब है अमीरी – शानदार घर, मजेदार छुट्टिया, यात्रा, नयी चीजें, आर्थिक सुरक्षा,अपने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा खुशहाली देना| सफलता का मतलब है पर्शंसा का पात्र बनना, लीडर बनना अपने बिज़नस और समाज में सन्मान पाना| सफलता का मतलब है आजादी – चिन्ताओ,दर,कुंठा,और असफलता से आजादी| सफलता का मत्र्लब है आत्म सन्मान, ज़िन्दगी का असली सुख और जीवन में संतुष्टि, जो लोग आप पर निर्भर है उनके लिए अधिक से अधिक करने की शमता| सफलता का मतलब है जीतना| सफलता – उपलाभ्धि – मनुष्य के जीवन का लक्ष्य है| हर इंसान चाहता है की उसे ज़िन्दगी का हर सुख मिले| कोई भी घिसट घिसट कर औसत ज़िन्दगी जीना नहीं चाहता| कोई भी सेकंड केस नहीं दिखना चाहता या इस तरह का जीवन नहीं गुजरना चाहता| सफल जीवन का सही रास्ता हमें श्री मद भगवत गीता की उस पंक्ति में दिखाया जाता है जिसमें लिखा है की आस्था से पहाड़ भी हिलाए जा सकते है| यकीन कीजिये, सचमुच यकीन कीजिये की आप पहाड़ हिला सकते है| और आप वाकई ऐसा कर सकते है| जेयादातर लोगों में यह विश्वास ही नहीं होता की वो पहाड़ हिला सकते है...